Monday, 25 January 2016

How to change name legally in Rajasthan (Hindi) Change Name in Rajasthan, Name change Procedure in rajasthan

अपना नाम कानूनन कैसे बदले?
आज में आपको अपना नाम परिवर्तन करने की पूरी जानकारी दे रहा हूँ, में अपना निजी अनुभव साँझा कर रहा हूँ...

नोट: ये जानकारी केवल राजस्थान के लोगो के लिए है!

मेरा पुराना नाम स्वरूप कुमार जैन था, सभी कक्षाओ की मार्कशीट और वोटर आईडी कार्ड तथा आधार कार्ड, राशन कार्ड में मेरा यही नाम था मेने इसको परिवर्तित करने का सोचा, में मूलतः उदयपुर का निवासी हूँ और अब मेरा नया नाम सिद्धार्थ जैन है जिसको मेने सफतलापूर्वक सभी दस्तावेजो में परिवर्तित कर लिया!
अपना नाम परिवर्तित करने के लिए आपको मुख्यतः निम्न प्रक्रियाओ को पूर्ण करना होगा। ..........

!) घोषणा पत्र (Affidavit): सर्वप्रथम अपना नया नाम सोचने के बाद नज़दीकी नोटेरी में जाये और 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पे
घोषणा करे ! घोषणा में आपको ये जानकारी देनी अनिवार्य है कि आप अपना नाम क्यों परिवर्तित करना चाहते है, उधारणार्थ आप ये कह सकते है कि मेरे ज्योतिषी ने मुझे नाम परिवर्तित करने को कहा है अन्यथा आप कोई और उपयुक्त कारण का स्पष्टीकरण दे सकते है!

2) डीड चेंजिंग फॉर्म (Deed Changing Form): आपको एक डीड चेंजिंग फॉर्म भरना होगा, उसको भरने के बाद उसमे घोषणा पत्र (Affidavit) को साथ में सलंग्न करना पड़ेगा इसके अलावा आपको निम्न दस्तावेज सलंग्न करने पड़ेंगे ...

*फोटो पहचान पत्र (पुराना नाम)
*एड्रेस प्रूफ
*जन्म प्रमाण पत्र या 10 वी की अंकतालिका

उपरोक्त समस्त दस्तावेजो को एक साथ सलंग्न करे तथा डीड फॉर्म के साथ अपने SDM कार्यालय में जाए, SDM आपके समस्त दस्तावेजो के वेरिफिकेशन के पश्चात आपको एक आदेश पत्र जारी करेगा जो की अनिवार्य है!


3) समाचार पत्र में प्रकाशन: इसके पश्चात आपको अपने लोकल किसी 2 समाचार पत्रो में  नाम परिवर्तन करने का प्रकाशन करवाना पड़ेगा, जिसका फॉर्मेट निम्न है .....

में.. . . . . .  (पुराना नाम) पुत्र श्री ....... (पिता का नाम) अपना नाम... . . . (पुराना नाम) परिवर्तित करके नया नाम ......... (नया नाम) रख लिया है, भविष्य में मुझे इसी नाम से जाना जाए! स्थान: ...... दिनांक ........
समाचार पत्र में प्रकाशित अपने नाम को साथ में रखे! एक कॉपी आपको गजेट में जमा करवानी पड़ेगी, अतः उस दिन के अख़बार की २-३ प्रतिया अपने पास रख ले!


4) गजेट नोटिफिकेशन (Gazette Notification): समस्त उपरोक्त कार्यो को पूर्ण करने के पश्चात आपको जयपुर स्थित राजस्थान सरकार के गजेट पब्लिकेशन कार्यालय में 840 रूपये के साथ  समस्त उपरोक्त दस्तावेजो के साथ जमा करवाना पड़ेगा! वो आपको एक जमा पर्ची देंगे जो अपने साथ रखे! इसके पश्चात लगातार गजेट कार्यालय के संपर्क में रहे, जिस दिन वो आपका प्रकाशन करे उस दिन का प्रकाशन गजेट में 25 रूपये देके प्राप्त करे!

जिस दिन आपको गजेट की प्रति मिल जाए उस दिन आपका नाम परिवर्तित हो चूका है, इसके पश्चात आप अपना नया नाम अपने वोटर आईडी,आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट,बैंक अकाउंट, अंकतालिका व अन्य सभी दस्तावेजो में परिवर्तित करवा सकते है!


नाम चेन्ज के पेकेज का चयन क्यो करना चाहिये ?


 बेहतर यही रहेगा की आप नाम चेंज के किसी पेकेज का चुनाव करे, ज़िससे आपका कीमती समय बचेगा ओर आप बिना किसी परेशानी ओर भागदोड़ के आसानी से कार्य पूरा कार्य पूरा क़रवा सकते है!

अपने नए नाम का आनंद ले! ये जानकारी मेरे निजी अनुभव पे आधारित है! मेरी निजी सलाह ये ही है की आप इस संपूर्ण प्रक्रिया के लिए किसी अछे वकील का सहारा ले सकते है, स्वम के द्वारा करना काफी कठिन होता है, आप उसी वकील का चयन करे जो नाम परिवर्तित करवाने में विशेषग्य हो, अन्यथा बिना पूरी जानकारी साधारण वकील प्रकिर्या में 6 माह से भी अधिक समय ले सकते है! मेरी निजी सलाह ये ही है की किसी जयपुर के वकील का ही चुनाव करे जैसा की मेने किया, इससे वो आसानी से गजेट का कार्य करवा सके!

में कुछ अछे वकीलों की जानकारी दे रहा हूँ जिसने आप बात कर सकते है  .....
-
 Advocate Dev Govind Sharma
  Bar Council jaipur
  Phone/Whatsapp: 9555355055
  Email: suncityleads@yahoo.com
 Fees: 12,000 Approx 

- Advocate Sampat  Lal Meena
  Bar Council jaipur
  Phone/Whatsapp: 9351126012
Fees: 30,000 Approx

- Advocate Junaid Ali
Bar Council jaipur
  Phone/Whatsapp: 941450251
Fees: 25,000 Approx


More Information Watch this video.....






आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद: सिद्धार्थ जैन

How To Change Name Legally In Rajasthan,
Gazette Office In Jaipur,
Name change procedure in Rajasthan.
Rajasthan Gazette. 
Name Change Advocate In Jaipur
Change Request
How to change name in documents in Rajasthan
Gazette Notification For Name Change in Rajasthan
How to change name in marksheet in Ajmer board.
How to change name in marksheet in Rajasthan
How to change name in marksheet in Rajasthan Board.